Plantation Activities
ADOPT A TREE
२० नीम के पौधे सेक्टर ९ ए, शहीद भगत सिंह पार्क गुरुग्राम में।
हमारे बड़ों ने हम सब के पराधीनता मुक्त जीवन के लिए प्राणों का बलिदान दिया तो क्या हम अपने बच्चो के जीवन के अस्तित्व लिए पेड़ो का दान भी नहीं कर सकते? आज शहीदों को श्रद्धांजलि देने का सबसे अच्छा और सच्चा तरीका हैं पेड़ लगाएं। मित्रो शुरु हो जाएं,वर्षा ऋतु जानें वाली है। आप परिवार के हर सदस्य के नाम पर हर साल अगर एक पेड भी लगाएं तो १३५ करोड़ पेड़ मतलब हरियाली ही हरियाली वो भी न्यूनतम खर्च पर।
Planted 200 Sapling of Neem
More plants, good rainfall, in turn increase in ground water level. Dr. Parmeshwar Arora took an initiative and have planted 200 saplings of Neem, with the oath of nurturing them. This was done in graceful presence of Mayor and Deputy Mayor of Gurugram.
Check On Facebook20 नीम के पौधे और लगाने का सुअवसर प्राप्त हुआ। इस वर्षा ऋतु में कुल संख्या 300 पार। पूरी कोशिश रहेगी कि ये सभी पले और बढ़े।
हमारे बड़ों ने हम सब के पराधीनता मुक्त जीवन के लिए प्राणों का बलिदान दिया तो क्या हम अपने बच्चो के जीवन के अस्तित्व लिए पेड़ो का दान भी नहीं कर सकते?
मित्रों हम वृक्षों को थोड़ी सी जगह और थोड़ा सा पानी देते हैं किन्तु वे हमें ज़िंदगी के साथ साथ और बहुत कुछ देते हैं । वृक्षों से हमें एकदम स्वच्छ हवा मिलती है जिससे हम तंदुरुस्त रहते हैं और प्रदूषण के दुष्प्रभावों से भी बचते हैं। पौधों को देखने से हमें बहुत आनंद मिलता है। आँखों से हरा रंग देखने से दिमाग एक दम " फ्रेश और फिट " हो जाता है। पेड़ों की जड़ें जमीन के अंदर जाती हैं और जमीन को इकट्ठा पकड़ कर रखती हैं जिससे जमीन नहीं कटती और हम धूल भरी आंधी से बचते हैं । याद रखें कि पेड़ ही हमारे वातावरण को ठंडक देकर हमें ग्लोबल वार्मिंग के कारण हो रहे नुकसानों से बचाएंगे।